Eleifend ligula sociosqu. Molestie praesent?

East direction is considered very important direction in Vastu Shastra. There is a lot of special interaction and good luck prosperity brings all kinds of bonds to our house. If we follow the rules of Vastu in this direction, it is the direction of Sun i.e. Saturn and it is also called Indra Sthan. Lord Indra says on this route that Lord Indra is the master of this direction and what does this direction not bring in our lives. The direction of name fame, social networking, power, good health, white toilet, well being is all in the east direction, because it rules the breath, so here we give the colors of the sun. Shades like red, orange and yellow are given. It is considered good to give them all in this direction. It is very important for us to keep this direction open. It is very important to provide windows and doors here because positive, crazy rage, healing rage enters our house in the morning from the east direction. The direction of East is also the direction of culture and knowledge. 

That's why it is said that make your study room here and do all your work sitting facing East. Here we can also give our main door. Here we can also give window. The rest of the doors can also be kept. Also, it is very important to keep this direction clean and load free. So that the energy of East direction is completely free in our house. 

Let there be flow. Here we can give the painting of rising sun. This makes the direction of East strong. Along with this, giving running white horses is also considered very special in the East. Here you can give a temple, you can give a meditation room, you can give a library. But giving toilet is strictly prohibited here. So if we assist East direction then it brings everything in our life.

Felis nam consectetur?

निक्की ईस्ट डायरेक्शन जो है वो वास्तु शास्त्र में बहुत ही इम्पोर्टेंट डायरेक्शन मानी जाती है। बहुत ही स्पेशियस इंटरेक्शन है और हमारे घर पर गुडलक प्रोस्पेरिटी हर तरह के बंधन लेकर आती है। अगर इस दिशा में हम वास्तु के रूल्स को फॉलो करें ये सूर्य की यानी कि शनि की दिशा है और इसे इंद्र स्थान भी कहा जाता है। इस रूट पर लॉर्ड इंद्र कहते हैं कि भगवान इंद्र जो हैं वो इस दिशा के स्वामी हैं और ये दिशा हमारे जीवन में क्या नहीं लाती। नेम फेम, सोशल नेटवर्किंग, पावर, गुड हैल्थ, वाइट टायलेट वेल बीइंग इन सबकी दिशा है ईस्ट दिशा यानि कि पूर्व दिशा क्योंकि ये सांसे रूल होती है इसलिए यहां पर हम सूर्य के कलर्स देते हैं। जैसे शेड्स रेड देते हैं, औरेंज देते हैं, येलो देते हैं। इन सबका उसको इस दिशा में देना अच्छा माना जाता है। इस दिशा को हमें ओपन रखना बहुत ज़रूरी है। यहां पर विंडो और डोर देना बहुत ज़रूरी है क्योंकि पॉजिटिव जो सनकी रेज है, जो हीलिंग रेज है वो ईस्ट की दिशा से सुबह के समय हमारे घर में एंटर करती है। ईस्ट की दिशा जो है वो संस्कार और नॉलेज की दिशा भी है। इसलिए कहा जाता है कि यहां पर अपना स्टडी रूम बनाएं और अपने सारे काम जो है वो ईस्ट की फेसिंग में बैठकर करें। यहां पर हम अपना मेन डोर भी दे सकते हैं। यहां पर हम विंडो भी दे सकते हैं। बाकी दरवाजे भी रख सकते हैं। साथ ही इस दिशा को भी साफ सुथरा और लोड फ्री रखना बहुत ही ज़रूरी है। जिससे कि ईस्ट दिशा की एनर्जी का हमारे घर में एकदम फ्री

फ्लो हो। यहां पर हम राइजिंग सन की पेंटिंग दे सकते हैं। इससे ईस्ट की दिशा स्ट्रॉंग होती है। साथ ही साथ रनिंग वाइट हॉर्सेज भी देना ईस्ट में बहुत स्पेशियस माना जाता है। यहां पर मंदिर दे सकते हैं, मेडिटेशन रूम दे सकते हैं, लाइब्रेरी दे सकते हैं। लेकिन टॉयलेट देना यहां पर स्ट्रिक्टली वर्जित है। तो अगर हम ईस्ट दिशा को एसिस्ट करते हैं तो ये हमारे लाइफ में सबकुछ लेकर आती है।